Add To collaction

महाशिवरात्रि पर्व

आज दिनांक ९.३.२४ को प्रदत्त विषय," शिव भक्ति ' पर प्रतियोगिता वास्ते मेरी प्रस्तुति
महाशिवरात्रि पर्व
---------++-----------------------++--
त्रयोदशी की पावन रात्रि शिव का आविर्भाव हुआ।
जी कल्याण करने की खातिर,साकार रूप का वरण किया।।

हे जग त्राता-विश्व विधाता,तुम ही जग के पालक हो।
संतों को सुख देने वाले,दुष्टों के संहारक हो।

तुम महाकाल,तुम महादेव,तुम भोलेनाथ -डमरूधारी।
तुम गंगाधर तुम शूलपाणि तुम शम्भु तुम हो त्रिपुरारी।।

धारण कर विष कालकूट कंठ मे नीलकंठ तुम कहलाए।
धारण कर भागीरथी शीश मे गंगाधर तुम कहलाएं।।

अति करुणाकर हो प्रकृति से,मुंहमांगा वर देते हो।
जगती तल के महा ताप तुम पर भर मे हर लेते हो।।

पार्वती जी ने कठिन तपस्या से तुमको पति रूप मे पाया है।
पार्वति-पति कहलाते हो यह गौरा मा़ की माया है।।

जय विश्वनाथ,जय मंगलमय जय रुद्र देव महादेव हरे।
जय महेश, जय जय भवेश जय निराकार  ओंकार हरे।।

आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़

   12
5 Comments

Gunjan Kamal

13-Mar-2024 10:03 PM

बहुत खूब

Reply

Mohammed urooj khan

11-Mar-2024 01:21 PM

👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Abhinav ji

10-Mar-2024 09:10 AM

Nice👍

Reply